उत्तर कोरिया ने आज सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिलाइल की पहुंच अमेरिका के अलास्का तक है। परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया कि यह मिसाइल इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल की श्रेणी का है। इस कदम से अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कहा कि वह उत्तर कोरिया को ऐसी बेवकूफियां सदा के लिए बंद करने को कहे।
पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, अगले ही दिन यानी 26 को उनकी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि दोनों के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान के लोगों को अमेरिकी वीजा की संख्या में 40 फीसदी की कटौती हो गई है। ये स्थिति तब है जबकि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को यात्रा प्रतिबंधित देशों की सूची में नहीं डाला है। दूसरी ओर पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इस वर्ष मार्च और अप्रैल में अमेरिका के गैर आप्रवासन वीजा श्रेणी में भारतीय को 28 फीसदी ज्यादा वीजा दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सउदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरान रियाद में एक समिट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत आतंक पीड़ित है और हर देश को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उसकी सीमा में आतंक ना पनपे।