अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को स्पष्ट रुप से कहा कि पाकिस्तान को आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में फर्क नहीं करना चाहिए।
पाकिस्तानी सेना को तालिबान का गॉडफादर बताते हुए अमेरिकी विदेश नीति के एक विशेषज्ञ ने शुक्रवार को यह चेतावनी दी कि जब तक पाकिस्तानी सेना और उसके नजरिये की जांच तथा इसमें सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक अफगानिस्तान से अपने बलों को हटाने वाले अमेरिका को रणनीतिक विफलता का सामना करना पड़ेगा।
पाकिस्तान के पेशावर में भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने वायु सेना के एक अड्डे और इसके अंदर बनी एक मस्जिद पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 17 नागरिक और 13 आतंकवादी मारे गए।
तालिबानी आतंकवादियों ने पूर्वी अफगान प्रांत गजनी के मुख्य कारागार पर हमला कर कई पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी और सैकड़ों कैदियों को वहां से मुक्त करा लिया।
अफगान सरकार एवं खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि तालीबानी नेता मुल्ला उमर की मौत दो से तीन साल पहले ही हो गई थी। हालांकि इस बारे में कोई और ब्यौरा नहीं दिया गया है।
इस्लामिक स्टेट पश्चिम एशिया में फैली अशांति का एक अंग है जहां राज्य विखंडित हो चुके हैं तथा भविष्य में राज्य के स्वरूप को आकार देने और क्षेत्रीय व्यवस्था कायम करने के लिए गैर सरकारी ताकतों के बीच भारी लड़ाई चल रही है। इसने अपनी पहली सालगिरह का जश्न तीन महाद्वीपों में नरसंहार कर मनाया है।
शुक्रवार को दुनिया के चार देशों में अलग-अलग आतंकी हमले हुए। सीरिया, ट्यूनीशिया और कुवैत में ये अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक है, जिनमें बड़ी तादाद में लोगों की जान गई है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वजीरिस्तान, बलूचिस्तान और फाटा सहित अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के कई इलाके आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली बने हुए हैं।