![पनामा असर: कैमरन ने व्यक्तिगत आयकर रिटर्न सार्वजनिक किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dfd863531f316fb43f35a0a55d95d4df.jpg)
पनामा असर: कैमरन ने व्यक्तिगत आयकर रिटर्न सार्वजनिक किया
डेविड कैमरन अपना व्यक्तिगत आयकर रिटर्न सार्वजनिक करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री हो गए हैं। साथ ही कैमरन ने पनामा दस्तावेजों की जांच के लिए एक नए कार्यबल का गठन किया है।