![केन्या में आतंकियों ने 147 की जान ली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f476818484c731c9615abd82194eadca.jpg)
केन्या में आतंकियों ने 147 की जान ली
केन्या के एक विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को सोमालिया के शबाब इस्लामी समूह द्वारा किए गए नरसंहार में कम से कम 147 छात्र मारे गये। यह 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हमलों के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है।