![पोनीटेल घटना: न्यूजीलैंड के पीएम ने मांगी माफी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cf9ebf3632b681c2b938cf364f928c74.jpg)
पोनीटेल घटना: न्यूजीलैंड के पीएम ने मांगी माफी
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने बुधवार को उस वेटेस से माफी मांगी जिसने उन पर उसके कैफे में आने के बाद बार-बार उसकी पोनीटेल खींच कर स्कूल के जिद्दी छात्र की तरह सुलूक करने का आरोप लगाया था।