![कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के छह विकेट पर 687 रन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0187b82b54e6c624ea8de4eac16f09d9.jpg)
कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के छह विकेट पर 687 रन
कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में चौथे दोहरे शतक के रिकार्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।