![जेनिंग्स का शतक, अश्विन ने दिलायी भारत को वापसी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/344f69e47119b8574b8c59350378a800.jpg)
जेनिंग्स का शतक, अश्विन ने दिलायी भारत को वापसी
दक्षिण अफ्रीका में जन्में सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के अपने पदार्पण मैच में जमाये गये शतक से शानदार शुरूआत करने वाले इंग्लैंड को रविचंद्रन अश्विन ने चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आखिरी सत्र में गुरुवार को यहां कुछ करारे भटके देकर भारत को वापसी दिलायी।