![इशारों में राजन ने सरकार को नसीहत दी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b22aff5e077b5ad8b6e7e621f3ef6d31.jpg)
इशारों में राजन ने सरकार को नसीहत दी
पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और केंद्र सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और सरकार नीतिगत दरों में अपेक्षा अनुरूप कटौती नहीं होने के कारण राजन से नाराज है जबकि राजन रिजर्व बैंक की स्वायत्ता में सरकार के हस्तक्षेप के कारण खिन्न हैं।