![मुद्रास्फीति कम रहे तो ब्याज दर घटाना संभव: राजन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/155b44d8f1da7bbd576af3611722f8c3.jpg)
मुद्रास्फीति कम रहे तो ब्याज दर घटाना संभव: राजन
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अपनी नीतिगत ब्याज दर में कटौती करेगा, बशर्ते उसे यह भरोसा हो जाए कि इस कटौती के बाद भी मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से नीचे बनी रहेगी।