![बच्चों को बचाएगा ‘इंद्रधनुष’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a7bcba4216b8a354dc28eab6024927d0.jpg)
बच्चों को बचाएगा ‘इंद्रधनुष’
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इंद्रधनुष नाम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जापानी एंसेफेलाइटिस, हीमोफिलिस इंफ्लूएंजा टाइप बी से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम से जुड़े टीकों को भी चुनिंदा जिलों में उपलब्ध कराया जाएगा।