![जम्मू कश्मीर सरकार में पीडीपी के साथ कौन, छात्रों को सही विकल्प ही नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6abd4236b6ee5dd708691a59413a39e4.jpg)
जम्मू कश्मीर सरकार में पीडीपी के साथ कौन, छात्रों को सही विकल्प ही नहीं
जम्मू कश्मीर सरकार को तब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र में छात्रों से राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने वाली पार्टी का नाम पूछा गया लेकिन चार विकल्पों में से किसी भी विकल्प में भाजपा का नाम नहीं था।