![माइकेल, एलीस और खुर्शीद का प्रेम त्रिकोण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/56239a85fe684bfe2287887b38532b54.jpg)
माइकेल, एलीस और खुर्शीद का प्रेम त्रिकोण
युवाओं की पसंदीदा फिल्म कल हो न हो की लोकप्रियता इतने सालों बाद भी कायम है। इस फिल्म के प्रसिद्ध शीर्षक गाने पर जर्मनी के राजदूत माइकेल स्टाइनर, उनकी पत्नी एलीस स्टाइनर और भूतपूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अभिनय किया है।