![केजरीवाल की तरह जंग भी हैं 420- स्वामी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/95cdbe308ec7a51109c2d86d68eab439.jpg)
केजरीवाल की तरह जंग भी हैं 420- स्वामी
भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी आ गए हैं। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से केजरीवाल 420 हैं उसी तरह से नजीब जंग भी। अभी तक जंग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर थे। लेकिन अब जंग भाजपा नेता के भी निशाने पर आ गए हैं।