![राष्ट्रपति तक पहुंची ‘केजरी-जंग’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1b782268363aed93cae81ae929145275.jpg)
राष्ट्रपति तक पहुंची ‘केजरी-जंग’
मौसम की गर्मी के साथ दिल्ली का सियासी पारा भी चरम पर पहुंच चुका है। इसकी गर्माहट रायसीना हिल पर बसे राष्ट्रपति भवन में तब ज्यादा महसूस की गई जब दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर एक-दूसरे की जमकर शिकायत की।