![नई जंग: एलजी ने खारिज की स्वाति मालिवाल की नियुक्ति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1576281b52111ef6cf1f4d296a000d79.jpg)
नई जंग: एलजी ने खारिज की स्वाति मालिवाल की नियुक्ति
दो दिन पहले ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बनी स्वाति मालीवाल की नियुक्ति पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने आपत्ति जताई है। जंग का दावा है कि उनसे राय लिए बिना दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री को नहीं है।