![स्कर्ट नहीं सोच का खतरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1aaaa57f2b557bcd9aab4f98efa8defe.jpg)
स्कर्ट नहीं सोच का खतरा
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी मेहमानों (पर्यटकों) के लिए भारतीय परंपरा और संस्कृति के मद्देनजर स्कर्ट जैसी वेशभूषा नहीं पहनने और छोटे शहरों में अकेले नहीं घूमने की सलाह पर कुछ स्पष्टीकरण दिए हैं। लेकिन सफाई में भी भारत के धर्मस्थलों से जुड़ी भावनाओं पर जोर दिया है।