![सुकमा हमले पर आत्मचिंतन की जरूरत : राजनाथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4387a9be8bb6f176b53627664934a180.jpg)
सुकमा हमले पर आत्मचिंतन की जरूरत : राजनाथ
लोकसभा में छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले दिनों हुए माओवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस घटना पर आत्मचिंतन करने और कमियों का पता लगाए जाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में मदद मिल सके।