![‘कांग्रेस के 15-20 नेताओं को जबरन भेजो छुट्टी पर’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e6e4b67bcad56bf5a641438a8e95ace.jpg)
‘कांग्रेस के 15-20 नेताओं को जबरन भेजो छुट्टी पर’
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में उपजी बेचैनी और पार्टी में बड़े बदलाव की मांग के बीच एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लगभग दर्जन भर वरिष्ठ नेताओं को अनिवार्य छुट्टी पर भेजने की मांग की है।