![गजेंद्र सिंहः राजनीति और साफा कारोबार से आत्महत्या तक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5495a51199ae564e600b3c549c8c8030.jpg)
गजेंद्र सिंहः राजनीति और साफा कारोबार से आत्महत्या तक
जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह कल्याणवत की खुदकुशी ने संसद से लेकर देश भर में बहस छेड़ दी है। गजेंद्र राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव के रहने वाले थे। उन्हें किसान बताया तो जा रहा है लेकिन वह सिर्फ किसान नहीं थे बल्कि सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय और जागरुक नागरिक भी थे। इस वर्ष उनकी सारी फसल बरबाद हो गई थी जिस वजह से वह आहत थे।