![व्यापमः सीबीआई जांच क्या बदलेगी मध्य प्रदेश की सियासत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33fce2819224740f4a023f41cb73bcc3.jpg)
व्यापमः सीबीआई जांच क्या बदलेगी मध्य प्रदेश की सियासत
व्यापमं की जांच आखिरकार सीबीआई के पास पहुंच गई। अब तक करीब 45 जानों की लील चुके इस घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल तक घिरे हैं। पिछले कुछ दिनों में जिस तेजी से घटनाक्रम बदला है, उससे साफ है कि मध्यप्रदेश की सियासत में भारी उथल-पुथल होनी है।