![अब चीन देगा नेपाल को ईंधन, भारत का एकाधिकार खत्म](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8c006b4c08f88d1bc2521deb858d3ff9.jpg)
अब चीन देगा नेपाल को ईंधन, भारत का एकाधिकार खत्म
नेपाल नीति को लेकर भारत को एक बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति के लिए नेपाल ने चीन से हाथ मिला लिया है। इस तरह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का चार दशक पुराना एकाधिकार खत्म हो गया है।