गिरफ्तारी के बाद रॉकी यादव बोला, मैं तो दिल्ली में था
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॅाकी यादव को बिहार के बहुचर्चित आदित्य कुमार सचदेवा हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रॉकी पर आरोप है कि छह मई की देर रात उसने गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी।