एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015-16 में कांग्रेस और भाजपा को अज्ञात स्रोतों से कुल 646.82 करोड़ रुपये की आय हुई। एडीआर की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
एक बार फिर वही धुन। प्रिंट, टी.वी., वेब, मोबाइल फोन, फेसबुक, टि्वटर जैसे हर सूचना-संचार माध्यमों पर चुनावी राजनीति में बाहुबलियों के प्रभाव, पहचान, लोकप्रियता अथवा आतंक से जुड़ी सफलता, चुनाव में विजय की चिंता निरंतर हो रही है।