कश्मीर में सेना के साथ बुधवार रात हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया। जबकि मुठभेड़ में उसके चार अन्य साथी मारे गए। हाल ही में पाकिस्तान से आए आतंकवादी नावेद को पकड़े जाने के बाद, भारतीय सेना के लिए ये दूसरी बड़ी कामयाबी है।
उधमपुर में ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद के दो साथियों के एनआईए ने स्केच जारी किए हैं। इन्हें पकड़वाने वाले को पांच लाख रुपये का ईमान दिया जाएगा।
पाकिस्तान 15 अगस्त के दिन भी सीमा पर गोलीबारी से बाज नहीं आया। इस मौके पर पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान भी नहीं हुआ। शनिवार से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से कई भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों में जारी गोलीबारी और मोर्टार हमलों में एक महिला और एक सरपंच समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 9 लोग घायल हैं।
काबुल में गुरुवार और शुक्रवार की रातों में दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में यह सबसे बड़ा हमला है।
सरहद पार से आती है सदा कि सलामत रहे वतन। किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात की तपिश कैसे लंदन में सक्रिय संगठनों तक पहुंच रही है, इसका अंदाजा लंदन में सक्रिय बिटिश ऑर्गनाइजेशन फॉर पीपुल ऑफ एशियन ओरिजिन (बोपा) के देवेंद्र प्रसाद से बातचीत में होता है
राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि उधमपुर हमले में संलिप्त दो आतंकवादियों में से एक को मार गिराया गया जबकि दूसरे को स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे। गृह मंत्री ने आतंकियों को पकड़ने में मदद करने वाले दोनों ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की।
लगातार चल रही गोलियों के बीच दो बंधकों ने गजब का साहस दिखाते हुए आज खुद को बंधक बनाने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को काफी संघर्ष के बाद जिंदा पकड़ लिया। इस आतंकी की गिरफ्तारी से कई अहम सूचनाएं मिल सकती हैं।
उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों में से एक को बंधक बनाए गए ग्रामीणों की मदद धर दबोचा गया है। इस आतंकवादी का नाम कासिम खान उर्फ उस्मान बताया जा रहा है और यह पाकिस्तान का रहने वाला है।