दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह के मामले में दक्षिण दिल्ली के एक थाने में जेएनयूएसयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य से पहली बार एक साथ पूछताछ की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल के कार्यालय भवन में छापेमारी को लेकर आलोचनाओं से घिरी सीबीआई ने कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा है कि सभी जब्त फाइलों की सूची अदालत को सौंपी जाएगी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केजरीवाल के प्रधान सचिव से आज फिर पूछताछ की।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान से विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के साथ ही आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में कथित वित्तीय अनियमितताओं के एक प्रमुख मामले में जांच जल्दी पूरी हो सकती है।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं। इसमें दाउद इब्राहिम और मुंबई पुलिस के खिलाफ ज्यादा है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक राजन ने मुंबई के उन पुलिस अधिकारियों के नाम भी बताएं हैं जो दाउद के लिए काम करते थे।
पिछले महीने इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज देर रात भारत लाया जाएगा। खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर भारतीय दल एक विशेष विमान से बाली से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण कुमार की कार से आज पुलिस ने 4 लाख 65 हजार रुपये जब्त किए हैं। उन्हें जहानाबाद में पटना जाते हुए हिरासत में लिया गया और उनकी कार में रखी रकम जब्त कर ली।
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ तथा सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी से आज फिर पूछताछ की जा सकती है। शीना हत्याकांड के सिलसिले में पीटर से कल देर रात तक करीब 12 घंटे पूछताछ की गई।
मुंबई पुलिस ने शीना बोरा हत्याकांड से जुड़े पेचीदा केस की गुत्थी सुलझाने के लिए मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से पिछले 12 घंटों में दूसरी बार पूछताछ की है। राहुल और शीना के बीच प्रेम संबंधों की बात सामने आई है। यह बात भी अब तकरीबन साफ हो गई है कि शीना बोरा इंंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी। पुलिस इस मामले में राहुल और शीना के प्रेम संबंधों के अलावा प्रॉपर्टी विवाद का कोण भी तलाश रही है। कहा जा रहा है कि शीना इंद्राणी से प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मांग रही थी, जिसके चलते दोनों में अनबन हुई।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा के कथित उल्लंघन के मामले में गुरुवार को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान से करीब दस घंटे तक पूछताछ की है। अधिकारियों ने कहा कि खान सुबह करीब दस बजे एजेंसी के दिल्ली क्षेत्राीय कार्यालय में पेश हुए और रात करीब नौ बजे कार्यालय से गए।
कॉरपोरेट जासूसी मामले में अब बड़े ओहदेदारों पर भी शिकंजा कसने लगा है। एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट अफेयर्स) शंकर अडवाल से पूछताछ की और उनका लैपटॉप जब्त कर लिया।