एडमिरल रामदास का मोदी को खुला खत, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया'
पूर्व नेवी चीफ एडमिरल एल. रामदास ने देश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खुला खत लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इससे जुड़े संगठन हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सुनियोजित अभियान चला रहे हैं। रामदास ने मौजूदा माहौल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।