![प्रदूषण से निपटने के लिए चीन, भारत मिला सकते हैं हाथ : अधिकारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c4626c1f23437fac45ff123310ed677.jpg)
प्रदूषण से निपटने के लिए चीन, भारत मिला सकते हैं हाथ : अधिकारी
शंघाई विदेश मामलों के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीन शहरों के आर्थिक विकास से उत्पन्न वायु प्रदूषण जैसे पर्यावरण ह्रास के प्रभावों से निपटने के लिए भारत के साथ आधुनिक प्रौद्योगिकी, अनुभव और हरित साधन साझा करने के लिए तैयार है।