![हार्दिक पटेल के महापंचायत में कोई नहीं आया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3a2ca7d8264e82be7e7d400acdb84d73.jpg)
हार्दिक पटेल के महापंचायत में कोई नहीं आया
पटेल समुदाय के लिए ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) नाम के संगठन को आज मेहसाणा जिले के कनसा में पटेल समुदाय की महापंचायत इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि इसमें शिरकत के लिए कोई नहीं आया।