![निजी अस्पतालों में सीजेरियन डिलीवरी सरकारी से दोगुनी ज्यादा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3dcdcb9054e66ba15d66ca1636f10d9b.jpg)
निजी अस्पतालों में सीजेरियन डिलीवरी सरकारी से दोगुनी ज्यादा
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक, देश के निजी अस्पतालों में सीजेरियन डिलीवरी के मामलों की संख्या सरकारी संस्थानों में होने वाली डिलीवरी की संख्या के दोगुने से ज्यादा है।