ओबामा ने की पुष्टि, अमेरिकी हमले में मुल्ला मंसूर मारा गया
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। ओबामा ने कहा कि अमेरिकी हमले में यह खतरनाक आतंकी मारा गया है। मंसूर की मौत को ओबामा ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।