अहमदाबाद में जीका वायरस के मामले सामने आने के साथ ही अब एक डरावना सच भी सामने आ रहा है। सरकार ने पीएम मोदी के फ्लैगशिप ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन के फ्लॉप होने के डर से जीका वायरस के इन्फेक्शन का सच छुपा कर रखा था।
नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व में आठ दलों की बैठक पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि यह राहुल गांधी का फ्लाप शो था और विपक्ष की एकता का बुलबुला आकार लेने से पहले ही फट गया। प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ संसद सत्र के दौरान हाथ मिलाने वाले 16 दलों में से आज की बैठक में केवल आठ दल साथ आए।
गाजीपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटों की माला वाली टिप्पणी पर भडकीं मायावती ने रैली को बुरी तरह फ्लॉप ठहराते हुए आरोप लगाया कि रैली के जरिये भारी मात्रा में काला धन खपाया गया और उसमें लोगों को ढाई-ढाई सौ रूपये देकर बुलाया गया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में पूरे भाषण के दौरान जो भी कहा, थोथा चना बाजे घना की तरह था।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य की आज की रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कि भाजपा को खुद ही पछतावा हो रहा होगा कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिये मौर्य अपनी ताकत दिखाना चाह रहे थे।
बार्सिलोना के स्टार नेमार ब्राजील को मनचाही शुरूआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबाल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रा पर रोका। ओलंपिक की फुटबाल स्पर्धा में इस बार सबसे बड़े स्टार नेमार ही हैं। उन पर ब्राजील को खेलों के इस महासमर में पहला स्वर्ण पदक दिलाने का दबाव है।