![मणिपुर में आतंकियों के आईईडी विस्फोट में चार जवान घायल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4bc3a044e912edddd264585cef7efc2e.jpg)
मणिपुर में आतंकियों के आईईडी विस्फोट में चार जवान घायल
मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में आतंकियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में क्षेत्रीय सेना के चार जवान घायल हो गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर के जरिए लेमाखोंग स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है।