![ओबामा ने कहा, राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप में बुनियादी ईमानदारी नहीं है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6880e2ebd662fd4f1809df2cc9519c31.jpg)
ओबामा ने कहा, राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप में बुनियादी ईमानदारी नहीं है
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की तीखी निंदा की है और कहा है कि ट्रंप का वह मिजाज, जानकारी या बुनियादी ईमानदारी नहीं है जो राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी होती है।