![भोपाल में स्मृति ईरानी ताड़ासन में लड़खड़ाईं, टूटे पैर के साथ गौर ने भी दिया साथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9019535fc23377c050e01d154b5792fd.jpg)
भोपाल में स्मृति ईरानी ताड़ासन में लड़खड़ाईं, टूटे पैर के साथ गौर ने भी दिया साथ
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति र्इरानी ने याेग किया। समारोह में टूटे पैर के साथ सूबे के ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर ने भी योग प्राणायाम किया। ईरानी ताड़ासन और शशांक अाासान को करते सहज नहीं रही। बाकी सभी आसन उन्होंने सही ढंग से किया।