![मेडिकल स्टोरों से फूड व कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट हटाने की तैयारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aa1d4a913c3df751bd0cc135c3e96c50.jpg)
मेडिकल स्टोरों से फूड व कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट हटाने की तैयारी
मैगी विवाद के बाद हरकत में आई केंद्र सरकार अब मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसने जा रही है। फार्मा विभाग देश भर के मेडिकल स्टोर को फूड व कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट हटाने का निर्देश दे सकता है।