![चेहरे नहीं अभिव्यक्ति पर कालिख](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3331fc0e804b7c0bc965413a767739db.jpg)
चेहरे नहीं अभिव्यक्ति पर कालिख
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बाबरी मस्जिद के खिलाफ उग्र राष्ट्रव्यापी मंदिर आंदोलन चलाने वाले लालकृष्ण आडवाणी का मानना है कि देश में असहिष्णुता का माहौल बढ़ रहा है। यह लोकतंत्र की भावना के विपरीत है। इस टिप्पणी का संदर्भ भी कम दिलचस्प नहीं है।