नासा के क्यूरोसिटी रोवर से मिले नए आंकड़ों के अनुसार मंगल की सतह के पास जल द्रवित अवस्था में मौजूद हो सकता है। इससे लाल ग्रह पर जीवन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सेंट स्टीफंस के छात्रों द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक ई-पत्रिका पर कॉलेज के प्राचार्य विल्सन थंपू ने रोक लगा दी है। कॉलेज के चार छात्रों ने इसे शुरू किया था। सात मार्च को यह पत्रिका इंटरनेट पर आई थी और इसमें प्रकाशित थंपू के साक्षात्कार को 2000 से ज्यादा हिट मिले थे।