![खाने के लिए सेहतमंद आवरण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cf2583638c0c2862ab6f311080a9e422.jpg)
खाने के लिए सेहतमंद आवरण
मां के हाथ के खाने की बात ही अलग है। लेकिन कितना भी पौष्टिक खाना हो यदि वह स्वास्थ्यवर्धक तरीके से न रखा जाए तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता। कुछ सालों से प्रचलित एल्युमिनियम फॉइल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है सभी को मालूम है, लेकिन इसका विकल्प क्या है।