![आईटीसी समेत 7 कंपनियों के फास्ट फूड की जांच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/57f7d81b781e6848d045facf9cd74220.jpg)
आईटीसी समेत 7 कंपनियों के फास्ट फूड की जांच
मैगी विवाद के बाद खाद्य सुरक्षा नियामक ने नेस्ले के अलावा आईटीसी, इंडो निसिन फूड लिमिटेड, जीएसके, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेशनल और एए न्यूटिशन लिमिटेड के उत्पादों की जांच के आदेश दिए हैं।