![भाई को दो ऑस्कर – फ्रैंक स्टेलन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/92ce41f2cb9387cc70b022b04ca3cec4.jpg)
भाई को दो ऑस्कर – फ्रैंक स्टेलन
पुरस्कार न मिलने पर सिर्फ भारत में ही नहीं हॉलीवुड में भी कड़ी प्रतिक्रिया होती है। अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलन को ऑस्कर न मिलने के कारण उनके प्रशंसकों की तरह उनके भाई फ्रैंक भी काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने अकादमी को बुरा भला कहा, लेकिन बाद में माफी मांग ली।