![अमेरिकियों पर बर्फीला कहर, सवा लाख घरों की बिजली गुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/860aae4690cf16d9079d418ee7bae474.jpg)
अमेरिकियों पर बर्फीला कहर, सवा लाख घरों की बिजली गुल
अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने राजधानी वाशिंगटन डीसी समेत देश के पूर्वी तट के अधिकतर हिस्से को प्रभावित किया है। ऐसी आशंका है कि इस तूफान में रिकॉर्ड 30 इंच तक की बर्फबारी हो सकती है। इस तूफान के चलते 1.2 लाख से भी ज्यादा घरों से बिजली गायब है और लाखों लोगों का जीवन एक तरह से पंगु हो गया है।