![भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में डोली धरती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/05ad704cb443b1dbf93030f44af4e080.jpg)
भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में डोली धरती
भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अनेक हिस्सों में आज भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और पाकिस्तान से सटा हिंदूकुश पर्वतमाला में जमीन से करीब 130 किलोमीटर नीचे था।