![10 अगस्त तक टला भूमि अधिग्रहण विधेयक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/847bbd022c2ae228a92e436e004fe5a8.jpg)
10 अगस्त तक टला भूमि अधिग्रहण विधेयक
भूमि अधिग्रहण विधेयक की पड़ताल करने वाली संसद की संयुक्त समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए और चार दिन का समय दे दिया गया है। समिति की हाल ही में हुई बैठक में रिपोर्ट सौंपने के लिए पांच अगस्त तक दो और दिन का विस्तार मांगे जाने का फैसला किया गया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण समिति की बैठक दो दिन तक नहीं हो सकी, इसलिए सात अगस्त तक का समय विस्तार मांगने का फैसला किया गया।