![स्नूपगेट की रोशनी में राहुल जासूसी कांड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ebab1bb65be5ba566fdcdbed4d6a93c0.jpg)
स्नूपगेट की रोशनी में राहुल जासूसी कांड
दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय में जिस तरह से पूछताछ की गई उससे स्नूपगेट कांड की याद ताजा हो गई। भले ही दिल्ली पुलिस यह कह रही हो कि यह रुटीन में की गई पूछताछ है लेकिन जिस तरह से पूछताछ की गई उसके कई पहलुओं पर गौर करने की जरुरत है।