जानिए अर्णब के चैनल ‘रिपब्लिक’ में क्या है खास
आखिरकार राष्ट्र जिस रिपब्लिक के बारे में जानना चाहता है उससे परदा उठ गया है। ‘नेशन वॉन्ट्स टू नो’ के तकिया कलाम के साथ अर्णब अपनी आक्रमक शैली के लिए जाने जाते हैं। उन पर सरकार का पक्षधर होने का आरोप भी लगता है। कई लोग उन्हें राष्ट्रवाद का प्रतीक भी मानते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है।