![मां ने पद के लालच में तीसरा बच्चा नकारा, डीएनए टेस्ट ने राज खोला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df3f9d4b8cfca3146d5a10c8e0c0e6c4.jpg)
मां ने पद के लालच में तीसरा बच्चा नकारा, डीएनए टेस्ट ने राज खोला
महाराष्ट्र में मां-बेटे के रिश्ते को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। पद के लालच में एक मां ने यहां अपने तीसरे बच्चे को नकार दिया। बाद में मामले के कोर्ट पहुंचने पर वहां डीएनए टेस्ट से मां के झूठ का खुलासा हुआ।