येचूरीः पहली बार एक सांसद बने माकपा महासचिव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के इतिहास में पहली बार ऐसा व्यक्ति महासचिव बना है जो सांसद भी है। भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन में भी यह पहली परिघटना है। माकपा के नए महासचिव सीताराम येचूरी राज्यसभा सांसद हैं और संसद के भीतर वाम स्वर को उठाने वाले एक परिचित चेहरे हैं। अब येचूरी और माकपा के सामने यह दुविधा है कि सांसद बना रहा जाए या यह पद छोड़ दिया जाए।