![सरकार और सेना में दरार की खबर से भड़के शरीफ, पत्रकार को देश छोड़ने से रोका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/376ffb3a4afc9727bcbd4559cd85ce03.jpg)
सरकार और सेना में दरार की खबर से भड़के शरीफ, पत्रकार को देश छोड़ने से रोका
भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार और वहां के सैन्य नेतृत्व के बीच दरार की खबर देने वाले एक प्रसिद्ध पत्रकार को देश छोड़ने से रोक दिया गया है।