सुप्रीम कोर्ट में याकूब मेमन की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो गई है। कोर्ट ने मृत्यु वारंट को भी सही ठहराया है। नागपुर जेल में याकूब को फांसी दिए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि याकूब की अब भी राष्ट्रपति से कुछ उम्मीद बाकी है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने याकूब की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार की देर रात याकूब मेमन की दया याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति भवन से याचिका खारिज होने के बाद फांसी की सजा से बचने के सारे दरवाजे उसके लिए बंद हो चुके हैं। याकूब को गुरुवार की सुबह नागपुर में फांसी लगना अब लगभग तय है। हालांकि उसके वकीलों समेत देश के कई जाने माने वकीलों ने बुधवार की देर रात एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। उधर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद नागपुर में याकूब की मृत्यु वारंट पर अमल करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आखिरी कोशिश के तहत प्रशांत भूषण समेत कई वकीलों ने चीफ जस्टिस से मिलने का समय मांगा।
अगले साल फरवरी में होने वाले गेटवे साहित्योत्सव का दूसरा संस्करण भारतीय भाषाओं के साहित्य पर केंद्रित होगा। इसके आयोजक भारतीय भाषा के लेखकों को इस अयोजन में आमंत्रित करने की तैयारियों में जुटे हैं।
पंजाब के गुरुदासपुर जिले में आज सवेरे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सेना की वर्दी पहने आतंकी एक बस पर हमला करने के बाद दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए। हमले में एक आईपीएस अधिकारी, दो होमगार्ड और दो कैदियों समेत कुल 12 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। उधर, पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 जिंदा बम बरामद हुए हैं।
पंजाब में आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस और संसद के नजदीक की अफवाह फैली जो गलत साबित हुईै।
आज सुबह पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमला शुरू होते ही ट्विटर पर खालिस्तान ट्रेंड करने लगा। हालांकि, अभी तक हमलावर आतंकियों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन पंजाब में आतंक की वापसी को खालिस्तान की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के आगाह करने के बावजूद पंजाब सरकार पंजाब में आतंकी हमला रोक पाने में असमर्थ रही। बीते वर्षों में एक नहीं बल्कि कई ऐसी घटनाएं हुईं जो बता रही थीं कि पंजाब की शांति भंग हो सकती है। आउटलुक ने इसके बारे में पिछले माह जून की शुरुआत में ही आगाह कर दिया था।
गुरदासपुर में जारी आतंकी हिंसा में जिले के एसपी-डिटेक्टिव बलजीत सिंह समेत पुलिस के कई जवान शहीद हो गए हैं। मरने वालों में दो कैदी और तीन नागरिक भी शामिल हैं। सुबह से चल रही इस मुठभेड़ में करीब 12 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।
इब्राहिम 'टाइगर' मेमन के भाई याकूब मेमन को इस महीने के अंत में फांसी दी जानी है। उसे जज पी.डी. कोडे ने सजा सुनाई है जिन्हें मैं दो दशक से जानता हूं। उनके आतंक निरोधी न्यायालय की खबरें एक संवाददाता के तौर पर मैं कवर किया करता था।