![गडकरी की खट्टर को नसीहत : अधिकारियों की बातों में ना आए, सख्त फैसला लें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/034414681e9ebcb0520a5b246e852c44.jpg)
गडकरी की खट्टर को नसीहत : अधिकारियों की बातों में ना आए, सख्त फैसला लें
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सख्त होने की नसीहत दी है। गडकरी ने कहा है कि अधिकारियों की बातों में अाने की बजाए मनोहर लाल उनके साथ सख्ती से पेश आएं। मंत्री ने यह भी कहा कि मैं भी निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों से साफ कहता हूं कि काम में गलती करोगे तो बुलडोजर के नीचे दबा दूंगा।